गालूडीह : पिछले दो दिनों से गालूडीह क्षेत्र में रसोई गैस सिलिंडर नहीं मिलने से हो रहे हो-हंगामा रविवार को थम गया. रसोई गैस की समस्या से संबंधित समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा. यह खबर घर के चूल्हे से जुड़े हुए थे.
खबर छपने पर गैस एजेंसी की नींद खुली और रविवार की सुबह से दोपहर तक धालभूम गैस एजेंसी ने आंचलिक मैदान में लाइन में लगे 140 उपभोक्ताओं के बीच रसोई गैस का वितरण किया. इससे उपभोक्ताओं को राहत मिली. हालांकि अभी लगभग 50 से 60 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें रसोई गैस नहीं मिल पाया है.
डीलर ने बताया कि अब दो-तीन दिनों बाद फिर यहां रसोई गैस का वितरण होगा, तब तक इंतजार करना पड़ेगा. जानकारी हो कि शनिवार को सुबह से शाम तक लाइन में गैस सिलिंडर के साथ खड़े होने के बाद भी उपभोक्ताओं को रसोई गैस नहीं मिल पाया. शाम तक धालभूम गैस एजेंसी के लोग सिलेंडर बांटने नहीं पहुंचे. तब शाम में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया था.
इस क्षेत्र में छह सौ से अधिक रसोई गैस के उपभोक्ता हैं. इसमें करीब दो सौ उपभोक्ता ने रसोई गैस लेने के लिए स्थानीय आपूर्ति कर्ता राजू कुमार के पास एक माह पूर्व ही अपना कार्ड जमा कराया था. दो दिनों में 210 गैस सिलेंडर बांटे गये हैं. अभी भी किल्लत है, परंतु अधिकांश जरूरतमंदों को गैस सिलेंडर मिल चुका है.