13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में तीन किलो का केन बम बरामद

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के ढांकपाथर में गुरुवार को पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान जंगल में लगाये गये तीन किलो का केन बम बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के ढांकपाथर में गुरुवार को पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान जंगल में लगाये गये तीन किलो का केन बम बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान मिट्टी के नीचे चमकती हुई चीज दिखायी पड़ी. उसे जब खोद कर निकाला गया था तो वह केन बम था. पुलिस ने केन बम जब्त कर थाना लाया है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने यह केन बम पुलिस बल को उड़ाने के लिए लगाया था. केन बम एक तार के साथ जोड़ा हुआ था.

घटना स्थल से पुलिस ने तार भी बरामद कर थाना लाया है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके विरोध में नक्सलियों ने जंगल में केन बम लगा कर रखा था. ताकि पुलिस बल को उड़ाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें