Advertisement
आक्रोशित किसानों ने थाना घेरा
गालूडीह : गालूडीह के उलदा में स्लैग युक्त जहरीले पानी से 150 एकड़ में धान की फसल बर्बाद होने की क्षतिपूर्ति की मांग पर आंदोलित किसानों द्वारा तारापोर कंपनी के स्लैग डंपिंग यार्ड के मुख्य रास्ते को जाम कर दिया था. शुक्रवार को जाम के नौवें दिन पुलिस जाम को हटवा दिया. इससे आक्रोशित किसान […]
गालूडीह : गालूडीह के उलदा में स्लैग युक्त जहरीले पानी से 150 एकड़ में धान की फसल बर्बाद होने की क्षतिपूर्ति की मांग पर आंदोलित किसानों द्वारा तारापोर कंपनी के स्लैग डंपिंग यार्ड के मुख्य रास्ते को जाम कर दिया था. शुक्रवार को जाम के नौवें दिन पुलिस जाम को हटवा दिया. इससे आक्रोशित किसान लाठी-डंडा से लैश होकर थाना आ पहुंचे और थाना को घेर दिया.
पुलिस ने तो पहले किसानों को थाना के अंदर जाने से रोका. बाद में थाना प्रभारी पहुंचे तो किसानों से थाना में वार्ता हुई. इस दौरान किसानों ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये. मौके उलदा के ग्राम प्रधान छुटू सिंह, गौर मोहन सिंह,फनी भूषण सिंह, लाल मोहन सिंह, वार्ड मेंबर चंचला सिंह, घासीराम सिंह,भागीरथ सिंह, कोकिल सिंह, कृष्णा सिंह, मधु सिंह, शेखर, कौशल्या सिंह, मनीवाला सिंह,आरती सिंह, प्रमिला सिंह, रेणुका सिंह,सरस्वती सिंह, नमिता सिंह समेत अनेक प्रभावित किसान उपस्थित थे.
क्या है मामला, किसान क्यों आंदोलित
कंपनी के स्लैग डंपिंग स्थल से स्लैग मिले जहरीले पानी खेतों में जाने से 40 किसानों की 150 एकड़ में लगी धान के पौधे झुलस गयी. किसानों के विरोध के बाद कंपनी जांच कर दो हजार कर मुआवजा देने पर राजी हुई. इससे नाराज होकर किसानों ने कंपनी के मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. जाम के नौवें दिन पुलिस द्वारा जाम हटाने से मामला बिगड़ा.
पुलिस कंपनी को भेजेगी नोटिस. थाना प्रभारी कुलदीप राम और किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई. वार्ता में पुलिस ने कहा कि थाना को सूचित किये बगैर सड़क को जाम करना गलत है. डंपिंग बंद होने से सैकड़ों मजदूर बेकार हो गये हैं. कंपनी तो दूसरे जगह डंपिंग कर रही है.
किसानों ने कहा उचित मुआवजा चाहिए और स्लैग युक्त पानी खेतों में नहीं जाये, का स्थायी समाधान निकले. पुलिस ने कहा कि कंपनी को पुलिस नोटिस भेजेगी. जल्द ही थाना में वार्ता होगी और किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement