Advertisement
अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा सबसे अहम: दुलाल हांसदा
गालूडीह : गालूडीह के महुलिया आंचलिक दुर्गा मंडप में बुधवार को भाकपा सह किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा की अध्यक्षता में अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा को विश्वास में लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप और ग्रामीण क्षेत्रों में गिरते शैक्षणिक स्तर विषय पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई. दुलाल हांसदा ने कहा कि अनुसूचित […]
गालूडीह : गालूडीह के महुलिया आंचलिक दुर्गा मंडप में बुधवार को भाकपा सह किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा की अध्यक्षता में अनुसूचित क्षेत्र में बिना ग्राम सभा को विश्वास में लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप और ग्रामीण क्षेत्रों में गिरते शैक्षणिक स्तर विषय पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई.
दुलाल हांसदा ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा सवोर्ंपरी है. परंतु प्रशासनिक पदाधिकारी ग्राम सभा को नहीं मानते. सिर्फ कागजी मान्यता है. वास्तविक रूप से ग्राम सभा के अधिकार लागू नहीं हो रहे हंै. अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की अनुमति के बगैर प्रशासन हस्तक्षेप नहीं कर सकता. सलाह ले सकता है. ऐसा कानूनी प्रावधान है.
अनुसूचित क्षेत्र ग्राम सभा के अधीन है. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शैक्षणिक स्तर गिरता जा रहा है. ग्राम सभा के नाम पर प्रशासन गांवों के लोगों को आपस में लड़ा रहा है. सरकार और प्रशासन का फोकस सिर्फ एमडीएम पर है. शिक्षा की गुणवत्ता पर नहीं है. बैठक में तय हुआ कि ग्राम प्रधानों को एकजुट कर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में मनोरंजन महतो, रसराज भकत, युधिष्ठिर सिंह, मनीराम टुडू, निखिल रंजम महतो, हिरेण चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement