19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में घुसे मार्केटिंग एजेंट को बनाया बंधक

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित काशिया प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को जमशेदपुर से विभिन्न घरेलू व्यवहार में लाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले एक व्यक्ति पहुंचा. स्कूल में मार्केटिंग वाले को देख ग्रामीण नाराज हो गये और उसे घेर लिया. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार सिंह बताया. उन्होंने […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित काशिया प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को जमशेदपुर से विभिन्न घरेलू व्यवहार में लाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले एक व्यक्ति पहुंचा. स्कूल में मार्केटिंग वाले को देख ग्रामीण नाराज हो गये और उसे घेर लिया.

उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार सिंह बताया. उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि वे मार्केटिंग का काम करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में मार्केटिंग वालों का क्या काम. ग्रामीणों ने उसे स्कूल से पकड़ कर बाहर निकाला और काफी देर तक गांव में बैठा कर रखा, बाद में उसे दोबारा गांव में नहीं घुसने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

स्कूल के एचएम रविकांत, शिक्षक आदित्य कुमार डाकुआ उस वक्त स्कूल में उपस्थित थे. शिक्षकों ने बताया कि बिना कोई सूचना के उक्त व्यक्ति कक्षा में घुस गया. इससे ग्रामीण नाराज हुए.

मौके पर स्कूल के ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णा महतो, वार्ड मेंबर, यामिनी महतो, हराधन महतो, जलधर महतो समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.ग्रामीणों का कहना है कि शहरी लोग गांवो में घुस कर ग्रामीणों को बेवकूफ बना कर ठगी का शिकार बना कर फरार हो जाते हैं. ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें