13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न् भोजन को लेकर झड़प, हंगामा

जुगीतुपा प्रावि . पुरानी व नयी माता समिति सदस्यों में विवाद, स्कूल में मिड डे मील बंद चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जुगीतुपा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पुरानी माता समिति और नयी माता समिति के बीच विवाद गहरा गया. दोनों समितियों की सदस्यों में झगड़ा हुआ. इससे मध्याह्न् भोजन नहीं बना और 51 बच्चे […]

जुगीतुपा प्रावि . पुरानी व नयी माता समिति सदस्यों में विवाद, स्कूल में मिड डे मील बंद

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जुगीतुपा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पुरानी माता समिति और नयी माता समिति के बीच विवाद गहरा गया. दोनों समितियों की सदस्यों में झगड़ा हुआ. इससे मध्याह्न् भोजन नहीं बना और 51 बच्चे मध्याह्न् भोजन से वंचित रहे.

सोमवार की सुबह विद्यालय खुलने पर पुरानी कमेटी की संयोजिका गुलाबी महतो और रसोइया मैनो टुडू ने विद्यालय के रसोई घर में ताला जड़ दिया. नयी माता समिति की संयोजिका सरला मुमरू और रसोइया बीना महतो तथा रेखा महतो मध्याह्न् भोजन बनाने के लिए रसोई घर पहुंची. पहले से उपस्थित पुरानी माता समिति की सदस्यों ने उन्हें रोक दिया. पुरानी समिति की सदस्यों ने उनसे कहा कि वे बीते कई वर्षो से विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बनाती आ रही है. उनका मानदेय भी कई माह का बकाया है. जब तक उनका मानदेय नहीं मिल जाता, तब तक वे विद्यालय में भोजन बनाती रहेंगी. वहीं नयी माता समिति की सदस्यों ने कहा कि विद्यालय की माता समिति में वे हैं. वे ही भोजन पकायेंगी. फिर दोनों माता समितियों के बीच झड़प हो गयी.

ग्रामीणों में आक्रोश. विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद रहा. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों में पुरानी माता समिति के प्रति आक्रोश भड़क उठा. ग्रामीणों ने विद्यालय के एचएम जगदीश सिंह से मिल कर पुरानी माता समिति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

क्या कहते है एचएम

इस विषय पर विद्यालय के एचएम जगदीश सिंह ने कहा कि बीइइओ राम नारायण साह के आदेश पर 27 जून को माता समिति की गठन के लिए बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में बीपीओ चंद्रशेखर सिंहराय और बीआरपी प्रणव बेरा की उपस्थिति में माता समिति का गठन किया गया था. उक्त बैठक में पुरानी माता समिति की सदस्यों को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आये. उन्होंने कहा कि सोमवार को विद्यालय में पूर्व संयोजिका गुलाबी महतो और रसोइया मैनो टुडू ने रसोइ घर में ताला जड़ देने के कारण मध्याह्न् भोजन बंद रहा. उन्होंने लिखित रूप से इसकी बीइइओ को देंगे.

गालूडीह : घाटशिला के कालाझोर में तीस जून को हूल दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मौके पर जुलूस निकाला जायेगा और कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

कालाझोर क्लब भवन से जुलूस निकलेगा और जगन्नाथपुर चौक पहुंचेगा. यहां सिद्दो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा. आयोजक दुलाल चंद्र हांसदा ने बताया कि इस मौके पर सुबह पूजा होगी. इधर एमजीएम के महजबी चौक के पास सिद्दो-कान्हू चौक में भी हूल दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. दलदली पंचायत के अन्य कई जगहों पर हूल दिवस धूमधाम से मनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें