Advertisement
किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के लोधाशोली गांव के किसान संजीत सीट ने भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से निराश होकर एक मई को कमला कंस्ट्रक्शन के कैंप में आत्मदाह का प्रयास किया. उसने अपने शरीर पर डीजल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया, परंतु केनाल कर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के लोधाशोली गांव के किसान संजीत सीट ने भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से निराश होकर एक मई को कमला कंस्ट्रक्शन के कैंप में आत्मदाह का प्रयास किया. उसने अपने शरीर पर डीजल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया, परंतु केनाल कर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से बचा लिया. पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना पाकर थाना प्रभारी विक्रमा राम कैंप पहुंचे और किसान को थाना लाया. देर रात में किसान को समझा बुझा कर घर छोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर झामुमो नेता सुनाराम हांसदा, शिव चरण हांसदा, मनोरंजन महतो, टुलू साव, भाजपा नेता जगन्नाथ महतो थाना पहुंचे और किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की.
क्यों किया आत्मदाह का प्रयास
किसान संजीत सीट ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में उसके परिवार को भरण पोषण के लिए एक एकड़ से अधिक भूमि बंदोबस्ती में दी थी. गांव में सुवर्णरेखा परियोजना के तहत केनाल निर्माण के लिए उसकी भूमि अधिग्रहित कर ली गयी. उसने संवेदक और विभाग को आवेदन देकर कई बार मुआवजा देने की मांग की, परंतु अब तक उसे मुआवजा नहीं मिला है. इससे उसके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है.
क्या कहते है ठेकेदार
इस संबंध में ठेकेदार मुकेश कुमार ने कहा कि केनाल निर्माण में किसान की जमीन ली गयी है. उसे मुआवजा दिलाने के लिए भू अजर्न विभाग के पास फाइल भेज दी गयी है. जल्द संजीत सीट को मुआवजा मिलेगा.
झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष. किसान को भूमि के बदले मुआवजा नहीं मिलने से किसान द्वारा आत्मदाह का प्रयास पर झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग और ठेकेदार जल्द से जल्द किसान को मुआवजा दे, नहीं तो ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement