Advertisement
एससी में शामिल करने का सांसद ने रखा प्रस्ताव
बहरागोड़ा : दंडक्षत्र माझी और मल्ल क्षत्रिय जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मामला गुरुवार को संसद में गूंज उठा. सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में शून्य काल में यह मामला उठाया और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दे. सांसद ने […]
बहरागोड़ा : दंडक्षत्र माझी और मल्ल क्षत्रिय जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मामला गुरुवार को संसद में गूंज उठा. सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में शून्य काल में यह मामला उठाया और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दे.
सांसद ने कहा कि इस जाति के लोग जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में बंगाल और ओड़िशा से सटे क्षेत्र में निवास करते हैं. इस जाति के लोग गरीब हैं और मजदूरी क जीवन यापन करते हैं.
इस जाति के लोग झोपड़ियों में रहते हैं और हर साल आगजनी के शिकार होते हैं. सांसद ने कहा कि यह जाति सामान्य जाति में शामिल है, इसलिए सरकारी लाभ से वंचित है. इस जाति के लोग हर क्षेत्र में पिछड़े हैं. इनका विकास अवरुद्ध है.
मजदूरी इन्हें विरासत के रूप में मिलती है, इसलिए इस जाति के विकास के लिए सरकार राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दे. ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में इस जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement