Advertisement
हेंदलजुड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र में पारासिटामोल भी नहीं
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में दवाइयों का घोर अभाव है. इस केंद्र में पारासिटामोल तक की दवा नहीं है. केंद्र में एक एएनएम जयश्री सवैंया पदस्थापित हैं. मंगलवार दोपहर में एएनएम अस्पताल में बैठी थी. मरीजों को देख रही थी. एएनएम ने बताया कि शून्य से एक वर्ष […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में दवाइयों का घोर अभाव है. इस केंद्र में पारासिटामोल तक की दवा नहीं है. केंद्र में एक एएनएम जयश्री सवैंया पदस्थापित हैं. मंगलवार दोपहर में एएनएम अस्पताल में बैठी थी. मरीजों को देख रही थी. एएनएम ने बताया कि शून्य से एक वर्ष तक बच्चों के लिए दवाइयां तो उपलब्ध है, परंतु इससे अधिक उम्र तक के मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां नहीं है. केंद्र में सिर्फ ओआरएस, आयरन की गोलियां, दर्द और घाव की दवाइयां ही है.
दवाइयों की मांग कई बार घाटशिला के चिकित्सा प्रभारी से की गयी, परंतु आबंटन नहीं मिलने से दवाइयां केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रही है. एएनएम ने बताया कि हेंदलजुड़ी पंचायत में करीब 10 से अधिक गांव है. मरीज यहां आते हैं, परंतु दवाइयां नहीं होने से परेशानी होती है. कई मरीजों को पर्ची में दवा लिख कर दे देते हैं. दवा नहीं होने के कारण अधिकांश मरीज केंद्र नहीं आते. उन्होंने प्रति माह अंतिम गुरुवार को यहां टीकाकरण का शिविर भी लगता है.
हलुदबनी में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं
हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं है. एक सबर के घर के आंगन में केंद्र चलाया जा रहा है. कभी-कभी वृक्ष के नीचे भी बच्चों को बैठाया जाता है. यहां सेविका गीता रानी महतो और सहिया लाल मुनी गोप कार्यरत हैं. हलुदबनी में प्रति माह अंतिम गुरुवार को टीकाकरण शिविर भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण वृक्ष के नीचे ही लगाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement