घाटशिला : छुट्टी और भारी वर्षा में कितने कर्मचारी अपनी डयूटी निभाते हैं, इसे जानने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को घाटशिला प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व कर्मचारियों समेत 16 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया. सभी कर्मचारियों से डीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का बीडीओ सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो से सूची बनाने का आदेश दिया.
डीसी ने कहा कि छुट्टी और वर्षा के दिन कितने कर्मचारी कार्यालय आते हैं, इसे जानने के लिए वे घाटशिला आये हैं.
डीसी की उपस्थिति में ही कई कर्मी पहुंचे
उपायुक्त अभी प्रखंड कार्यालय में ही बैठे थे कि कई कर्मी उनके पास पहुंचे. उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से कहा कि वे कहां थे. इसका जवाब दें. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.