बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी के आवास में घुस कर चार युवकों द्वारा उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने के मामले की स्वास्थ्य कर्मियों ने घोर निंदा की है.
बुधवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अमर नाथ सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर घटना की निंदा की. विदित हो कि स्थानीय चार युवक उक्त स्वास्थ्य कर्मी के घर में घुस कर उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी की थी.
स्वास्थ्य कर्मियों ने बंकेश दास नामक एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा था. एक अन्य युवक थाना में खुद ही आ गया था. इस संबंध में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. आज की बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजीत मुमरू, मकदम महतो, आदित्य नायक, अश्वनी बांसुरी, अमृत दे, कविता घोष समेत अन्य पुरुष तथा महिला स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.