घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के चेंगजोड़ा सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े युवक को ग्रामीणों की मदद से बुधवार को सिंह नर्सिग होम में भरती कराया गया. इधर पुलिस ने चेंगजोड़ा से मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05एजे/1058 को जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि 30-31 जुलाई की रात में लगभग 10 बजे उक्त युवक अपनी बाइक से बड़ाजुड़ी से कालचिती घर जा रहा था. बाइक पर दो लोग सवार थे.
इस दौरान हुई दुर्घटना में जितेन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. किरिटी सिंह कहां गया, इसका पता नहीं चला है. बुधवार की सुबह में पुलिस को जानकारी मिली, तो ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए भरती कराया गया. चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची है.
प्राथमिक उपचार के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बेहतर चिकित्सा के लिए उसे जमशेदपुर रेफर किया जा सकता है. सूचना पाकर जितेन की मां खुकोमनी सिंह भी नर्सिग होम पहुंची. उन्होंने बताया कि बीती रात घटना घटी है, लेकिन किसी ने उसे इसकी जानकारी नहीं दी. सुबह में घटना की जानकारी मिली, तो वह नर्सिग होम पुत्र को देखने आयी.