Advertisement
नासुस के महासचिव शैलेंद्र बास्के ने कहा
मुसाबनी : नासुस के महासचिव शैलेंद्र बास्के ने कहा कि मंगल हांसदा की हत्या नक्सलियों ने की है. नक्सलियों ने नासुस सदस्यों के बीच फूट डाल कर इस कांड को अंजाम दिया है. कांडे गोडसरा तथा मंगल हांसदा नासुस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते थे. श्री बास्के ने कहा कि कांडे गोडसरा […]
मुसाबनी : नासुस के महासचिव शैलेंद्र बास्के ने कहा कि मंगल हांसदा की हत्या नक्सलियों ने की है. नक्सलियों ने नासुस सदस्यों के बीच फूट डाल कर इस कांड को अंजाम दिया है. कांडे गोडसरा तथा मंगल हांसदा नासुस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते थे. श्री बास्के ने कहा कि कांडे गोडसरा को नक्सलियों ने अपने जाल में फंसा कर मंगल को फोन कर बुलाया और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों का मकसद नासुस की एकता को तोड़ना है.
विक्रमपुर की घटना में कांडे गोडसरा और मंगल हांसदा ने अहम भूमिका निभायी थी. बाद में अफवाह फैलायी गयी ताकि इसका लाभ मंगल हांसदा को मिलेगा. इससे मंगल और कांडे के बीच शक बढ़ गया. घटना के बाद गोडसरा उसे फोन पर संपर्क कर कहा कि मंगल की हत्या में उसे मोहरा बनाया जा रहा है. रात में मिलने के लिए मैदान में बुलाया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. सुरक्षा कारणों से वे नहीं गये थे. नरसिंहगढ़ हाट में मोटाय बोदरा हत्याकांड में नक्सलियों ने पोस्टर साट कर पगला गोडसरा और मंगल हांसदा को जन अदालत में सजा देने की बात कही थी. श्री बास्के ने नासुस के कुछ सदस्य की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement