Advertisement
मकर की छुट्टी नहीं, छात्राओं का हंगामा
कस्तूरबा विद्यालय गालूडीह : स्कूल में ही मनेगा टुसू या फिर निकलेगा कोई रास्ता गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इस बार मकर की छुट्टी नहीं दी गयी है. छुट्टी नहीं मिलने से यहां अध्ययनरत 287 छात्राएं मंगलवार शाम में नाराज होकर हंगामा किया और वार्डेन […]
कस्तूरबा विद्यालय गालूडीह : स्कूल में ही मनेगा टुसू या फिर निकलेगा कोई रास्ता
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इस बार मकर की छुट्टी नहीं दी गयी है. छुट्टी नहीं मिलने से यहां अध्ययनरत 287 छात्राएं मंगलवार शाम में नाराज होकर हंगामा किया और वार्डेन लिपिका साव का घेराव कर कहा कि कम से कम दो दिन लिए टुसू पर्व मनाने के लिए घर जाने दें.
हंगामा में कक्षा छह से प्लस टू तक की छात्राएं शामिल थीं. छात्राओं ने कहा कि टुसू पर्व में घर जाने नहीं दिया गया, तो स्कूल में भोजन नहीं करेंगे. वार्डेन समेत अन्य शिक्षिकाओं ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, परंतु कोई मानने को तैयार नहीं थे. बाद में कहा गया कि बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक बुला कर कोई रास्ता निकाला जायेगा, तब जाकर नाराज छात्राएं शांत हुई.
गांवों का प्रमुख पर्व है टुसू
कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राएं ग्रामीण इलाकों से आती है, जहां टुसू पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, परंतु कस्तूरबा को मकर में सरकारी छुट्टी नहीं मिलने से इस बार कस्तूरबा की छात्राओं को स्कूल में ही टुसू पर्व मनाना पड़ेगा. छात्राओं को घर जाने नहीं दिया गया. इससे छात्राएं नाराज है. स्कूल की वार्डेन और शिक्षिकाओं का भी स्कूल में ही टुसू पर्व मनेगा. वहीं छात्राएं टुसू पर्व पर घर जाने को अड़ी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement