21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गतिरोध समाप्त, छह श्रमिक रोटेशन पर करेंगे काम

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा में स्थित तारापोर एंड कंपनी में कार्यरत छह मजदूरों को शनिवार से काम से बैठा दिया गया है. इसका मजदूरों ने विरोध किया है. इस मामले को लेकर सोमवार को उलदा स्थित कंपनी कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी के एमएस रेड्डी, सुपरवाइजर इकबाल समेत कई […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा में स्थित तारापोर एंड कंपनी में कार्यरत छह मजदूरों को शनिवार से काम से बैठा दिया गया है. इसका मजदूरों ने विरोध किया है. इस मामले को लेकर सोमवार को उलदा स्थित कंपनी कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
वार्ता में कंपनी के एमएस रेड्डी, सुपरवाइजर इकबाल समेत कई पदाधिकारी, भाजपा नेता हाराधन सिंह, विश्वजीत पांडा, मुचीराम गिरी, चंदन गिरी, झामुमो नेता भूतनाथ हांसदा, झाविमो नेता रोहित हांसदा आदि एवं मजदूर प्रतिनिधि लाल मोहन सिंह, नारायण सिंह, छुटू सिंह आदि उपस्थित थे.
मजदूरों के पक्ष में विभिन्न दलों के नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए मजदूरों को काम पर वापस लेने की मांग की. मजदूरों ने कहा कि बिना पीएफ राशि दिये कैसे काम से बैठा सकते हैं. मजदूरों ने अन्य कई समस्याएं भी रखी. वार्ता में कंपनी के एमएस रेड्डी से कहा कि अभी पंप चलना बंद कर दिया गया है.
इसलिए पंप ऑपरेटरों को काम से बैठाया जा रहा है. आप लोग सिविल का काम करेंगे हम काम देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही दुसरा काम मिलेगा तो बैठाये गये मजदूरों को ही पहले लेंगे. वार्ता में सर्वसम्मति से सहमति बनी कि बैठाये गये छह मजदूर बलराम गोराई, शंभू गोराई, दीपू गोराई, दूबई मांझी, समीर आश और अमर हांसदा अब पंप ऑपरेटर और सिविल कार्य रोटेशन के हिसाब से करेंगे. दो मजदूर सप्ताह भर तक पंप चलायेंगे तो चार मजदूर सिविल कार्य. सप्ताह भर बाद फिर अदला-बदली कर सभी मजदूर पंप और सिविल कार्य करेंगे.
इस पर सहमति बनते ही जारी गतिरोध समाप्त हो गया. कंपनी के श्री रेड्डी ने यह भी कहा कि काम से बैठाने पर मजदूरों के पीएफ राशि समेत अन्य बकाया का भी भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें