13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना के सिपाही को जेल

शादी का झांसा दे कर यौन शोषणघाटशिला : पोटका थाना क्षेत्र के कौवाली गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में सोमवार को घाटशिला थाना में कार्यरत सिपाही पंकज कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता का हुआ मेडिकल जांच घाटशिला पुलिस […]

शादी का झांसा दे कर यौन शोषण
घाटशिला : पोटका थाना क्षेत्र के कौवाली गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में सोमवार को घाटशिला थाना में कार्यरत सिपाही पंकज कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता का हुआ मेडिकल जांच

घाटशिला पुलिस ने सोमवार को पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा. यहां पीड़िता का डॉ नीरू जे केरकेट्टा ने मेडिकल किया.

चार युवक थे कौशल्या लॉज में

घाटशिला पुलिस ने कल रात में फुलडुंगरी स्थित कौशल्या लॉज में छापा मारा था. लॉज से पुलिस ने एक युवती को पकड़ा. पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि वह पोटका थाना क्षेत्र के कौवाली गांव की रहने वाली है.

युवती ने पुलिस को बताया कि घाटशिला थाना के सिपाही पंकज कुमार साह से उसका प्रेम संबंध है. पंकज अपने तीन दोस्तों के साथ लॉज आया था और उसे चारों अकेला छोड़ कर भाग गये. युवती ने थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पंकज समेत तीन युवकों के नाम का जिक्र किया है, परंतु चौथे युवक का नाम नहीं लिखा है.

युवती का सिपाही पर आरोप

घाटशिला थाना में युवती के बयान पर दर्ज प्राथमिकी संख्या 44/2013, दिनांक 1 जुलाई 13, भादवि की धारा 376 और 120 (बी) के तहत पंकज कुमार साह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि उसका पंकज कुमार से जनवरी माह से प्रेम संबंध चल रहा है.

29 जून 13 को पंकज ने उसे शादी करने का झांसा देकर घाटशिला बुलाया और कौशल्या होटल में ठहराया.होटल में उसने उसका यौन शोषण किया. होटल में पंकज के साथ विवेक राजपूत और उसके दो साथी आये थे. चारों उसे अकेला छोड़ कर भाग गये.होटल मालिक ने भी उसे होटल से निकाल दिया. उसने किसी तरह जंगल में छीप कर रात बितायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें