घाटशिला : पुलिस ने मुसाबनी के भाजपा ग्रामीण जिला के महामंत्री भरत चंद्र भगत को मुसाबनी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आरोप है कि श्री भगत ने नक्सली नेता व सांसद सुनील महतो हत्याकांड के आरोपी राहुल से दो से तीन बार फोन पर बात की है, जिसमें चुनाव में समर्थन मांगने की बात सामने आ रही है. जिसकी रिकॉर्डिग पुलिस के पास मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक छह भाजपा नेताओं के मोबाइल को पुलिस ने जांच के लिए जब्त किया है.
भगत से डीएसपी वचन देव कुजूर पूछताछ कर रहे हैं.एसएसपी एवी होमकर ने पूछे जाने पर बताया कि कुछ सूचना के आधार पर भरत चंद्र भगत को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
क्या है मामला: जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि मुसाबनी के भाजपा नेता सूरज लामा के मोबाइल से नक्सली नेता राहुल से कई बार बातचीत की गयी है. पुलिस ने 15 नवंबर को सूरज लामा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सूरज ने बताया कि उनके मोबाइल से भरत चंद्र भगत ने बातचीत की थी. इसके बाद पुलिस ने रविवार को सूरज को छोड़ दिया और भरत चंद्र भगत को हिरासत में ले लिया. इधर, सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने भाजपा के करीब छह नेताओं को मोबाइल जब्त किया है. इनकी जांच जमशेदपुर से आयी एक टीम करेगी.