जादूगोड़ा:जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नवरंग मार्केट से लेकर जादूगोड़ा मोड़ तक मुसाबनी के अंचलाधिकारी विशालदीप खालको ने पुलिस के सहयोग से दुकानदारों को सड़क किनारे से सामान हटाने की चेतावनी दी. शुक्रवार को अंचालाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया.
उन्होंने दुर्गा पूजा तक सामान हटाने की बात कही है. ऐसा नहीं होने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. इस मौके पर थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव और यूसिल के अपर सुरक्षा अधिकारी जीसी नायक उपस्थित थे.
मुसाबनी से लेकर नरवा पहाड़ तक मुख्य सड़क के किनारे तथा नवरंग मार्केट से लेकर जादूगोड़ा मोड़ तक कई दुकानदारों ने अपना सामान सड़क के किनारे रख दिया है. इसके अलावा यूसिल की चहारदीवारी के पास भी सामान रखा गया है. इससे कंपनी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. वहीं, दुकानदारों ने बैठक कर आंदोलन करने की बात कही है.