घाटशिला में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक
Advertisement
शौचालय से वंचित परिवार की सूची सौंपें, जल्द होगा निर्माण
घाटशिला में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के धर्मबहाल पंचायत भवन सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार दास ने की. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड में चल रहे शौचालय के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने जेएसएलपीएस के प्रखंड […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के धर्मबहाल पंचायत भवन सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार दास ने की.
उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड में चल रहे शौचालय के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक शिव दास घोष को सुझाव दिया कि जिस पंचायत में शौचालय का कार्य पूरा हो गया है. उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर राशि का भुगतान करें.
जो वेंडर पैसा लेकर कार्य नहीं किया है. उनकी सूची उपलब्ध करायें. ताकि उन्हें नोटिस दिया जाये और अधूरे शौचालय का कार्य पूरा कराया जाय. उन्होंने पंचायत सेवक और जन सेवक को निर्देश दिया कि प्रखंड की 22 पंचायतों में सर्वे कर जिन लोगों का अभी तक शौचालय नहीं बना है. उनकी सूची और डाटा तैयार कर जिला में आवेदन भेजा जा सके, ताकि जो लोग शौचालय के लाभ से वंचित हैं.
उनका शौचालय बन सके. जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक तारक साव और पवन कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड में 40 हजार परिवार है. इनमें से अभी तक 10, 776 शौचालयों का कार्य पूरा हो चुका है. स्वीकृत 1200 शौचालयों का कार्य पूरा करना है. अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद 12 हजार रुपये की राशि का भुगतान करना है. बैठक में पंचायत सेवक, जनसेवक और वेंडर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement