13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांट्रेक्ट खत्म होने की बात कह कर छंटनी करना गलत

मुसाबनी : बागजाता ठेका श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुसाबनी थाना पहुंचा. थाना में अनि निजामुद्दीन खान से वार्ता हुई. संघ के अध्यक्ष सिंधु हांसदा ने कहा कि बागजाता खदान के विकास में प्रारंभ से जुड़े हैं. ऐसे में ठेका कंपनी का कांट्रेक्ट खत्म हो जाने की बात कह कर छंटनी किया जाना गलत है. […]

मुसाबनी : बागजाता ठेका श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुसाबनी थाना पहुंचा. थाना में अनि निजामुद्दीन खान से वार्ता हुई. संघ के अध्यक्ष सिंधु हांसदा ने कहा कि बागजाता खदान के विकास में प्रारंभ से जुड़े हैं. ऐसे में ठेका कंपनी का कांट्रेक्ट खत्म हो जाने की बात कह कर छंटनी किया जाना गलत है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के दबाव पर प्रबंधन छंटनी के बजाय सोसाइटी के माध्यम से काम देने पर राजी हुआ है, लेकिन उन्हें 329 रुपये दैनिक मजदूरी के बजाय 273 रुपये देने की बात की जा रही है.

सिंधु हांसदा ने कहा कि उन्हें खदान के अंदर कल दिया जाये तथा पूर्व की तरह ही मजदूरी दी जाये. थाना में हुई वार्ता में कोई हल नहीं निकल पाया. संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ घाटशिला से भी मिला और शाम को मुसाबनी के डीएसपी वचनदेव कुजूर ने संघ को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. संघ के प्रतिनिधिमंडल में लोबो हांसदा, चंद्राय हांसदा, राम मार्डी, खुदू हांसदा, फकीर हांसदा, मधु हांसदा, गणोश मुमरू, हिमांशु गिरी, सीताराम आदि मजदूर शामिल थे.

धरना-आर्थिक नाकेबंदी स्थगित

मुसाबनी डीएसपी बचनदेव कुजूर गुरुवार को अपने कार्यालय में बागजाता ठेका श्रमिक संघ के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे. डीएसपी की वार्ता की पहल देखते हुए संघ ने कल के अनिश्चितकालीन धरना व आर्थिक नाकेबंदी स्थगित कर दिया है. संघ के अध्यक्ष सिंधु राम हांसदा ने बताया कि डीएसपी की वार्ता की पहल को देखते हुए कल के आर्थिक नाकेबंदी और धरना कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें