जैंतगढ़ : चंपुआ थानांतर्गत चंपुआ-क्योंझर मुख्य मार्ग पर चंद्रशेखर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह आठ बजे अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार ढोलाडीह निवासी दंपती को रौंद दिया, जिससे पत्नी बसंती गोप (45) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पति अमीन गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तथा घायल अमीन गोप को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से पूजा करने कालिका प्रसाद स्थित तारिणी मंदिर जा रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे दोनों गिर गये. दुर्घटना में बंसती के सिर पर गंभीर चोट आयी तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.