तीनों विजेता टीमें 10 अगस्त को अनमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी
Advertisement
बालक वर्ग में गोहालडांगरा बालिका में केएनजे का कब्जा
तीनों विजेता टीमें 10 अगस्त को अनमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय स्टेडियम में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का पहला मैच चौठिया उच्च विद्यालय और केएनजे उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन केएनजे उच्च विद्यालय के एचएम […]
चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय स्टेडियम में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का पहला मैच चौठिया उच्च विद्यालय और केएनजे उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन केएनजे उच्च विद्यालय के एचएम जयनारायण यादव और समन्वयक रामस्वरूप यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका वर्ग की चार टीम और अंडर 14 , अंडर 17 बालक वर्ग में 13 टीमों ने भाग लिया. बालिका वर्ग का फाइनल मैच केएनजे उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बीच खेला गया. केएनजे उच्च विद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया. वहीं बालक वर्ग अंडर 14 का फाइनल मैच बड़ामारा और गोहालडांगरा टीम के बीच खेला गया.
गोहालडांगरा स्कूल की टीम विजयी हुई. अंडर 17 का फाइनल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोहालडांगरा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुढ़ाल के बीच खेला गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोहालडांगरा की टीम ने मैच जीत लिया. तीनों विजेता टीम दस अगस्त को अनमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. खेल के सफल संचालन में शिक्षक कमल किशोर गिरी, विपल्व महतो, एसके महापात्रा, गणेश मुंडा, पुलक महापात्रा, चंद्रशेखर दोलाई, काजल ओझा, परशुराम हेंब्रम आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement