5.64 लाख की स्वजल धारा योजना का शिलान्यास
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित छोटाकुर्शी गांव के वनडीह टोला में शनिवार को विधायक रामदास सोरेन ने 5,64,400 लागत से बनने वाली स्वजल धारा योजना सह जल मीनार का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. उक्त योजना एनआरपी के तहत होगी. मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वजल धारा योजना के पूर्ण होने से छोटाकुर्शी, वनडीह गांव में जल संकट दूर हो जायेगा.
लोगों को सहज रूप से पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से यहां के ग्रामीण पानी की समस्या दूर करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग पर इस गांव में स्वजल धारा योजना को जमीन में उतारा गया. मौके पर वे ग्रामीणों से मिले और समस्याओं की जानकारी भी ली. गांव की कई वृद्धाओं ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. विधायक ने अधिकार शिविर में आवेदन जमा करा देने की बात कही.
ग्रामीणों ने सरकारी तालाब निर्माण की मांग भी की. विधायक ने कहा कि अंचल विभाग से बात करेंगे. इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रेम चंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, भादो हांसदा, रतन महतो, सिप्पू शर्मा, निर्मल चक्रवर्ती, लखपति गिरी, धीरेण महतो, काजल डॉन, उमा गोप समेत अनेक पुरुष और महिला उपस्थित थे.