घाटशिला : आइसीसी कारखाना का निरीक्षण करने आये एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दीवान ने रविवार को निदेशक बंगला में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आइसीसी को 93 करोड़ का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर कंपनियों को सरकार अब उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का जिम्मा सौंप रही है. कंपनियों को अब उत्पादन करना और लाभ कमाना ही नहीं सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंदाडीह माइंस को जल्द शुरू किया जायेगा.
माइंस को शुरू करने में पर्यावरण और वन विभाग की स्वीकृति प्राप्त नहीं होना समस्या का कारण बन रही है.उन्होंने कहा कि इस मसले पर दोनों विभागों से बात हुई है. केंदाडीह में जल्द उत्पादन शुरू हो जायेगा. सुरदा फेज टू में तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है. शॉफ्ट सिकिंग और डी वाटरिंग का काम चल रहा है.