11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी मऊभंडार की मुखिया और पंचायत सचिव को हुआ शो-कॉज

फर्जी ढंग से रोजगार दिवस आयोजित करने का मामला निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर बीडीओ ने की कार्रवाई घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत की मुखिया सोनामनी सोरेन और पंचायत सचिव फुरमाल टुडू को बीडीओ संजय पांडेय ने शो-कॉज किया है. दोनों पर फर्जी ढंग से पंचायत मंगल दिवस मनाने का मामला सामने […]

फर्जी ढंग से रोजगार दिवस आयोजित करने का मामला

निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर बीडीओ ने की कार्रवाई
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत की मुखिया सोनामनी सोरेन और पंचायत सचिव फुरमाल टुडू को बीडीओ संजय पांडेय ने शो-कॉज किया है. दोनों पर फर्जी ढंग से पंचायत मंगल दिवस मनाने का मामला सामने आया. निरीक्षण में पंचायत के रजिस्टर में मुखिया व वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर नहीं था. बीडीओ ने गुरुवार को पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा. बीडीओ ने पत्र में कहा कि गुरुवार की सुबह 10:55 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया. रजिस्टर की जांच में पता चला कि मुखिया सोनामनी सोरेन की अध्यक्षता में रोजगार दिवस का आयोजन हो रहा है. हालांकि पंजी में मुखिया का हस्ताक्षर नहीं था. निरीक्षण के दौरान पंचायत में आयोजित रोजगार दिवस में मुखिया उपस्थित नहीं मिली. 22 मई को बिना कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई थी,
जबकि मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत कार्यकारिणी की तीन-तीन बैठकें आयोजित करने संबंधी कार्यवाही रजिस्टर में अंकित है. इसपर स्पष्टीकरण मांगी गयी थी. इसके बाद भी आचरण में सुधार नहीं आया. यह एक ही प्रकार की लापरवाही है. रोजगार दिवस के आयोजन में इसे दोहरायी गयी. यह उदासीनता, अनुशासनहीनता है. दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है. वहीं पंचायत सचिव को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें