विधायक कुणाल षाड़ंगी मिले स्वास्थ्य विभाग की सचिव से
Advertisement
बहरागोड़ा ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सक की हो नियुक्ति : षाड़ंगी
विधायक कुणाल षाड़ंगी मिले स्वास्थ्य विभाग की सचिव से बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी शुक्रवार को रांची में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निधि खरे से मिले और बहरागोड़ा के माटिहाना में एनएच के किनारे स्थित ट्रॉमा सेंटर को बेहतर तरीके से संचालित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी शुक्रवार को रांची में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निधि खरे से मिले और बहरागोड़ा के माटिहाना में एनएच के किनारे स्थित ट्रॉमा सेंटर को बेहतर तरीके से संचालित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापन किया जाये, ताकि मरीजों का बेहतर इलाज हो सके. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री के विधानसभा में आश्वासन के बावजूद भी टॉमा सेंटर पूरी व्यवस्था के साथ नहीं चल रहा है. सचिव ने उन्हें बताया कि जेपीएससी के माध्यम से चुने वाले डॉक्टरों में से या किसी व्यवसायिक कंपनी को सीएसआर के तहत ट्रॉमा सेंटर को चलाने पर विचार हो रहा है. इस पर अतिशीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा. विधायक ने बहरागोड़ा विस के सीएचसी तथा पीएचसी में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की.
घाटशिला में बने शव गृह : विधायक ने सचिव से कहा कि घाटशिला शव गृह की सुविधा नहीं है. इसके कारण शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजना पड़ता है. घाटशिला में एक शव गृह की स्थापनी की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement