घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में गुरुवार को काशिदा और धर्मबहाल पंचायत को विकसित करने के लिए रूर्बन मिशन की बैठक बीडीओ संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ ने कहा कि काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा को हेरिटेज विलेज बनाने का लक्ष्य है. क्षेत्र के किसान अगर इच्छुक हैं तो उन्हें दुधारू गाय उपलब्ध कराने की योजना है.
ग्रामीण दुधारु गाय पाल कर डेयरी फार्म खोल सकते हैं. प्रखंड की धर्मबहाल और काशिदा पंचायत की सभी बस्ती और गांवों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ रखने के लिए शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था पर चर्चा हुई. कौशल विकास परियोजना के तहत धर्मबहाल और काशिदा में 31 लाख रुपये खर्च करने की योजना है.
इसके अलावा विद्युत, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी की बेहतर व्यवस्था पर चर्चा हुई. योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाय, इसकी चर्चा हुई. बैठक में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, विद्युत सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा, मनरेगा सहायक अभियंता सुमित कुमार, मुखिया मानको मुर्मू, हिरणमय मंडल समेत रूर्बन मिशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.