13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजानंद फेरो के मजदूरों का क्रमिक अनशन जारी

प्रबंधन पर मजदूरों को आपस में लड़ाने का आरोप मांगें पूरी नहीं होने पर छह मई से भूख हड़ताल धालभूमगढ़ : गजानंद फेरो प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों का क्रमिक अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. मजदूर रोटेशन के बदले पूरे माह रोजगार देने की मांग पर एक मई से कदमबेड़ा स्थित प्लांट गेट […]

प्रबंधन पर मजदूरों को आपस में लड़ाने का आरोप

मांगें पूरी नहीं होने पर छह मई से भूख हड़ताल
धालभूमगढ़ : गजानंद फेरो प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों का क्रमिक अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. मजदूर रोटेशन के बदले पूरे माह रोजगार देने की मांग पर एक मई से कदमबेड़ा स्थित प्लांट गेट के समक्ष क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. अनशन पांच मई तक चलेगा. मांगें पूरी नहीं होने पर छह मई को मजदूर हड़ताल करेंगे. प्रतिदिन 20 मजदूर क्रमिक अनशन में शामिल हो रहे हैं. झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के राज्य सचिव डॉ रतन महतो ने बताया कि कंपनी प्रबंधन को पहले ही मांग पत्र सौंप कर पूरे माह रोजगार देने की मांग की गयी थी. प्रबंधन को मांगों पर वार्ता या निर्णय के लिए 30 अप्रैल तक समय दिया गया था.
प्रबंधन ने समस्या समाधान के लिए सकारात्मक पहल नहीं की. उलटे 30 अप्रैल की शाम को 70 मजदूरों को बैठाने के लिए कंपनी परिसर में नोटिस चिपकाया गया है. इस सूची में ऐसे मजदूरों के नाम भी शामिल हैं, जिनका पीएफ कटता है. 30 अप्रैल की रात्रि पाली तक डयूटी की है. कंपनी प्रबंधन स्थानीय महुलीशोल, मालकुंडी, कोकपाड़ा, नरसिंहगढ़, जुनबनी, पावड़ा-नरसिंहगढ़, कानास आदि पंचायतों के मजदूरों को बैठाया गया. दूसरे राज्यों के मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है.
कंपनी प्रबंधन 90 से अधिक स्थानीय मजदूरों को पूरे माह काम देने की घोषणा की है. प्रबंधन मजदूरों को आपस में लड़ाना चाहती है. अपनी मांग पूरी होने तक मजदूर आंदोलन जारी रखेंगे. प्रबंधन की ओर से मालिक जितेंद्र अग्रवाल ने दूरभाष पर बताया कि कंपनी में मजदूर सरपल्स थे. इससे 33-34 मजदूरों को बैठाया गया है. प्लांट में काम कम है और मजदूर अधिक हैं. चुकी काम रोटेशन में चल रहा था तो 30 अप्रैल को मजदूरों ने काम किया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें