टायर जला कर सड़क जाम करने का प्रयास
Advertisement
रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों की हवा खोली
टायर जला कर सड़क जाम करने का प्रयास घाटशिला : कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग पर कुड़मी आहूत झारखंड बंदी का असर घाटशिला में रहा. बंद समर्थक सड़कों पर तो नहीं उतरे. बावजूद बाजार स्वत: बंद रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. बैंक, एलआइसी, डाकघर खुले रहे. बंद को देखते हुए एनएच 33 […]
घाटशिला : कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग पर कुड़मी आहूत झारखंड बंदी का असर घाटशिला में रहा. बंद समर्थक सड़कों पर तो नहीं उतरे. बावजूद बाजार स्वत: बंद रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. बैंक, एलआइसी, डाकघर खुले रहे. बंद को देखते हुए एनएच 33 के किनारे पुलिस मौजूद थी. वहीं शहर में पुलिस गस्त कर रही थी. बंदी के कारण बाजार सुनसान था. सरकारी कार्यालय खुले थे, लेकिन भीड़ नहीं थी. सरकारी और निजी स्कूल भी खुले रहे. घाटशिला और महिला कॉलेज में 11वीं की परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटी. बंदी के दिन भी परीक्षा हुई. यात्री बसों के परिचालन नहीं होने से कुछ विद्यार्थियों की 11वीं की परीक्षा छूट गयी. परीक्षा में शामिल नहीं हुए छात्र-छात्राओं को दोबारा उक्त विषय की परीक्षा लेने की बात कही गयी.
धालभूमगढ़ में भी बंदी का असर
बंदी का धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र में असर रहा. एसबीआइ धालभूमगढ़ शाखा, बीओआइ सारंगाशोल शाखा बंद रही. नरसिंहगढ़ का डाकघर बंद रहा. धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ की दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. एनएच 33 और ग्रामीण सड़कों पर यात्री वाहन नहीं चले. एनएच 33 पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन आम दिनों से कम रहा. बंद समर्थकों ने जाथा खाल पुल, रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहनों का हवा खोल कर और टायर जला कर वाहनों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने बंद समर्थकों के वाहन रोकने के प्रयास को विफल कर दिया. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बंद समर्थकों को हिरासत में लेने की सूचना भी नहीं मिली है.
डुमरिया में बंद का मिलाजुला असर
डुमरिया में झारखंड बंद का मिलाजुला असर रहा. यहां के बाजार खुले रहे. सभी दुकानें खुली रहीं. लेकिन यात्री वाहन नहीं चले. यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement