घाटशिला : घाटशिला थाना दो माह के लिए कंट्रोल रूम में तब्दील हो गया है. थाना में दंडाधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है. विभिन्न मामलों के लिए दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. थाना के प्रभारी थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न जगहों के लोग कंट्रोल रूम में अपनी सूचना देकर काम करा सकते हैं.
उनकी सूचना पर दंडाधिकारी और पुलिस बल मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. दो माह के बाद थाना से कंट्रोल हटा लिया जायेगा. वरीय अधिकारियों के आदेश पर ऐसा किया गया है. ताकि किसी भी व्यक्ति को पुलिस से काम लेना है तो वे कंट्रोल रूम के फोन संख्या 06585-225409 पर फोन कर के अपनी सूचना दे सकते हैं.