13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : सुष्मिता रॉय को दिलायेंगे न्याय : बलमुचु

सुष्मिता के परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर निवासी जोहर रॉय के घर मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु पहुंचे. उन्होंने उनकी पुत्री सुष्मिता रॉय के साथ कोलकाता में हुई घटना की जानकारी ली. डॉ बलमुचु ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से सुष्मिता राय के मामले […]

सुष्मिता के परिजनों से मिले राज्यसभा सांसद

घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर निवासी जोहर रॉय के घर मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु पहुंचे. उन्होंने उनकी पुत्री सुष्मिता रॉय के साथ कोलकाता में हुई घटना की जानकारी ली. डॉ बलमुचु ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से सुष्मिता राय के मामले का उदभेदन की दिशा में पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को वे कोलकाता जा रहे हैं. इस मामले में तृणमूल सांसदों से बात करेंगे, ताकि पुलिस छानबीन कर मामले का उदभेदन कर सके.
इस मामले में दोषियों को पुलिस गिरफ्तार कर सके और उचित कार्रवाई करे. दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद ने काशिदा और मऊभंडार में राज्यसभा सांसद निधि से लगायी गयी दो हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. मौके पर काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, सत्यजीत सीट, अब्दुल गफ्फार, शमशाद खान, कन्हैया शर्मा, हीरा सिंह, बबलू नायक, अर्जुन सिंह, गोपाल शर्मा, जगमोहन शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें