मुसाबनी : तीन माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर शुक्रवार को विक्रमपुर के सबर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. आजसू के केंद्रीय सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में बीएसओ एफए एक्का से मिलकर समस्या रखी. सबरों ने कहा चावल नहीं मिलने से उनके समक्ष परिवार का पेट भरने में परेशानी हो रही है.
जंगल से सूखी लकड़ी लाकर बेचते हैं व मजदूरी कर परिवार चला रहे हैं. सबरों के समक्ष भरपेट भोजन करने के दिक्कत हो रही है. गंगामनी सबर, बांका सबर समेत कई सबरों का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में नहीं है. वहीं मंगल सबर, गाडू सबर,अर्जुन सबर, रूपाई सबर, पुटू सबर, कांदरा सबर, शंकर सबर, दुला सबर समेत कई सबरों ने कहा उन्हें तीन माह से चावल नहीं मिला है.
बीएसओ श्री एक्का ने कहा सितंबर का चावल बहुत जल्द सबर परिवारों को मिलेगा. उन्होंने कहा खाद्य सुरक्षा सूची में सभी सबर-बिरहोर परिवारों को शामिल किया जायेगा. मौके पर राजू सबर, दशरथ सबर भी उपस्थित थे.