घाटशिला कॉलेज को नैक से ए ग्रेड मिलने पर समारोह
Advertisement
कॉलेज टीम की एकजुटता से मिली बड़ी उपलब्धि : प्राचार्य
घाटशिला कॉलेज को नैक से ए ग्रेड मिलने पर समारोह डॉ राजीव, डॉ संजय, मुश्ताक और डॉ नरेश के प्रयास को सराहा घाटशिला : घाटशिला कॉलेज को नैक से ए ग्रेड मिलने की खुशी में सोमवार को प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में कक्षा नंबर 25 में एक समारोह का आयोजन हुआ. प्राचार्य ने […]
डॉ राजीव, डॉ संजय, मुश्ताक और डॉ नरेश के प्रयास को सराहा
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज को नैक से ए ग्रेड मिलने की खुशी में सोमवार को प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में कक्षा नंबर 25 में एक समारोह का आयोजन हुआ. प्राचार्य ने कहा नैक ग्रेड के लिए डॉ राजीव कुमार, प्रो मुश्ताक अहमद, डॉ नरेश कुमार, डॉ एसपी सिंह और डॉ संजय कुमार सिंह का प्रयास सराहनीय रहा. रूसा के समन्वयक मुश्ताक अहमद ने एसएसआर को मंजूरी दिला कर पहला कदम उठाया. दूसरी उपलब्धि डॉ राजीव कुमार का कॉलेज में ट्रांसफॉर्मर होना रहा. नैक के लिए चपरासी कालिंदी से लेकर गेस्ट फैकल्टियों का मिलजुल कर काम करना सार्थक रहा. इसके कारण आज घाटशिला कॉलेज की राजधानी रांची में चर्चा हो रही है. यह बड़ी उपलब्धि है. उनकी सेवानिवृत्ति के पूर्व कॉलेज को बड़ी उपलब्धि मिली है. सोमवार को कॉलेज में नैक का पत्र पहुंचा.
मौके पर प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह, प्रो किशोरी मोहन हांसदा, डॉ पीके गुप्ता, डॉ दिल चंद राम, डॉ राजीव रंजन, बीएल कर्ण, सतीश प्रसाद, कमल गुहा, कंचन सिन्हा, सपना आस, डेजी सेवा, मीनू सिंह, दिप्तीप्रिया, प्रतिमा कुमारी, पीके बिसई, दसमत मुर्मू, सिदो मार्डी, शंकर बेहरा, टीका राम सोरेन, मोहन लाल टुडू, जोधा समेत कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement