मऊभंडार. आइसीसी कंपनी ने पूरे किये 50 वर्ष, समारोह में बोले सांसद
Advertisement
श्रमिकों की मेहनत का फल है स्वर्ण जयंती
मऊभंडार. आइसीसी कंपनी ने पूरे किये 50 वर्ष, समारोह में बोले सांसद घाटशिला : मऊभंडार के गोल्फ क्लब परिसर में आइसीसी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार शाम आइसीसी का गोल्डेन जुबिली वर्ष मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि एक समय था, जब […]
घाटशिला : मऊभंडार के गोल्फ क्लब परिसर में आइसीसी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार शाम आइसीसी का गोल्डेन जुबिली वर्ष मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि एक समय था, जब आइसीसी कारखाने पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की नोटिस के कारण कारखाने को बंद करने का दिया आदेश गया था. लेकिन उन्होंने इस दिशा में ठोस प्रयास किया और कारखाना को बंद होने से बचाया.
श्री महतो ने कहा कि आइसीसी कारखाना को अब कभी बंद नहीं होने दिया जायेगा. आइसीसी ने 50 साल पूरा कर लिया है. इन 50 वर्षों में कई पदाधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. वे उनके प्रति भी आभार प्रकट करते हैं. जिनकी मेहनत के कारण आज यह कंपनी स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है. उन्होंने इससे पूर्व स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित खेलकूद, चित्रांकन समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. केंदाडीह व चापड़ी माइंस खोलने की कवायद :
सांसद ने कहा कि केंदाडीह के खुलने की संभावना प्रबल हो गयी है. आइसीसी के यूनिट हेड इस दिशा में समय दें, ताकि बंद माइंस खुल जाये. केंदाडीह माइंस खुलने की दिशा में वन विभाग अड़चन था. वन विभाग की अड़चन दूर कर लिया गया है. कहा कि केंदाडीह व चापड़ी माइंस खोलने के लिए 120 एकड़ भूमि की जरूरत थी. लेकिन 80 एकड़ भूमि मिल जाती है, तो इन्हें शुरू कर दिया जायेगा. इन माइंसों को खोलने की दिशा में केंद्रीय खान मंत्री से मिले. सांसद ने कहा कि धोबनी, किशनगढ़िया, रामचंद्रपुर और चापड़ी माइंस खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा.
मेडिट्रिना चलायेगी मुसाबनी अस्पताल
सांसद ने कहा कि मुसाबनी में बंद पर 300 बेड के अस्पताल को मेडिट्रिना चलायेगी. सांसद ने कहा कि मेडिट्रिना से बात करते हुए पीपीए मोड पर चलाने की बात कही गयी है. ताकि इस बेड का विस्तारीकरण किया जाये और 300 बेड के अस्पताल को 600 बेड का बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में नर्स ट्रेनिंग खोलने की बात की गयी है.
यात्रा का छोटा पड़ाव है स्वर्ण जयंती समारोह : सिंह
समारोह में आइसीसी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह ने कहा कि आइसीसी कारखाना का एक छोटा सा पड़ाव है स्वर्ण जयंती समारोह. उन्होंने कहा कि इस पड़ाव तक पहुंचने में कई उतार-चढ़ाव आयें. लेकिन कंपनी ने सभी चुनौतियों का सामना किया और इस मुकाम तक पहुंची. उन्होंने कहा कि घाटशिला के लोगों का साथ रहा, तो यह कंपनी और भी कई पड़ाव पार करेगी. इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण,
एसडीओ अरविंद कुमार लाल, प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, आइसीसी के सेवानिवृत्त इडी एचसी श्रीवास्तव, जीएम हेल्थ एवं सेवाएं डॉ पीएन मिश्रा, डीजीएम एचआरएंडए केपी बिसई, अभिमन्यु सिंह, डीजीएम (विजिलेंस) डीएल सुथार, पुरुषोत्तम गुप्ता, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. संचालन विकास सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement