11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का आतंक : ईचागढ़ में एक को कुचला, टंडवा में घर तोड़ा, फसलें रौंदी

ईचागढ़/टंडवा : पूर्वी सिंहभूम जिला के ईचागढ़ और चतरा जिला के टंडवा क्षेत्र में हाथियों ने जबर्दस्त उत्पात मचाया. ईचागढ़ में एक अधेड़ व्यक्ति को कुचलकर हाथी ने मार डाला, तो टंडवा में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति के घर को तोड़ दिया और कई लोगों के खेत में लगी फसल को रौंद डाला. […]

ईचागढ़/टंडवा : पूर्वी सिंहभूम जिला के ईचागढ़ और चतरा जिला के टंडवा क्षेत्र में हाथियों ने जबर्दस्त उत्पात मचाया. ईचागढ़ में एक अधेड़ व्यक्ति को कुचलकर हाथी ने मार डाला, तो टंडवा में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति के घर को तोड़ दिया और कई लोगों के खेत में लगी फसल को रौंद डाला.

‘लव जेहाद’ में आया नया मोड़ : जुड़वा बच्चों के साथ आेमान से भगाने पर अब नहीं जाना चाहती बिनोद के पास

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बामनडी गांव में जिस व्यक्ति को हाथी ने कुचला, उसकी पहचान 52 वर्षीय खगेन महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने शुक्रवार अहले सुबह उसे कुचलकर मार डाला,जब वह खुले में शौच के लिए खेत में गया था.

उधर, चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में गुरुवार की रात ही हाथियों का झुंड घुस गया. हाथियों के इस झुंड ने गोंदा गांव में सुरेंद्रउरांव का घर तोड़ दिया. खेतों में लगी फसल को भी रौंद दिया. हाथियों के झुंड के गांव में घुसने की खबर मिलने के बाद से लोग रात भर दहशतजदा रहे.

लोहरदगा से चतरा जा रही बोलेरो पलटी, चंगाई प्रार्थना सभा में भाग लेने जा रहे 5 लोग गंभीर रूप से घायल

लोगों ने बताया कि रात भर गोंदा गांव में उत्पात मचाने के बाद ये हाथी नावाटांड़पहुंच गये और कई घरों कोगिरादिया. यहां भी खेतों में खरी फसल को नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि अभी हाथियों के इस झुंड को जंगल में देखा जा रहा है. लोगों में इस बात का डर है कि रात में फिर कहीं हाथियों का झुंड जंगल के आसपास बसे गांवों में उत्पात मचाना न शुरू कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें