21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा : एसडीअो के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ घरों व दुकानों में हुई छापेमारी

आड़ंग स्थित भवेश माइती दुकान में छापेमारी कर एक झोला में शराब जब्त खंडामौदा, दारीशोल और गोपालपुर में कई जगहों पर हुई छापेमारी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कई गांवों में गुरुवार को घाटशिला के एसडीअो अरविंद कुमार लाल समेत आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनोज कुमार, प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सीओ अभय कुमार झा […]

आड़ंग स्थित भवेश माइती दुकान में छापेमारी कर एक झोला में शराब जब्त

खंडामौदा, दारीशोल और गोपालपुर में कई जगहों पर हुई छापेमारी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कई गांवों में गुरुवार को घाटशिला के एसडीअो अरविंद कुमार लाल समेत आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनोज कुमार, प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सीओ अभय कुमार झा के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान से पश्चिम बंगाल से अवैध विदेशी शराब लाकर बेचने वालों में हड़कंप रहा है. इस दौरान टीम ने खंडामौदा पंचायत के जामबानी गांव के हराधन बेरा के घर के गोहाल से दो पेटी विदेशी शराब को जब्त किया.
जबकि हराधन बेरा टीम को देखते ही फरार हो गया. जब्त विदेशी शराब बंगाल की थी. हराधन बेरा के घर से 20 बोरी शराब की खाली बोतलें बरामद हुई. टीम ने सभी बोतलों को फोड़ डाला. इसके बाद टीम ने आड़ंग स्थित भवेश माइती दुकान में छापेमारी कर एक झोला में शराब से भरी बोतल को जब्त किया. इसके बाट टीम दारीशोल में आशीष मंडल की दुकान पहुंची. टीम को देखते ही आशीष मंडल फरार हो गया. मालूम हो कि इसके पूर्व भी उसके घर से अवैध शराब बरामद हुई थी.
आबकारी विभाग ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. टीम ने उसकी दुकान तथा घर में छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं टीम ने आशीष मंडल के गोपालपुर स्थित घर पर, दारीशोल के राजकुमार पैड़ा तथा अमीर घोष की दुकान में भी छापेमारी की, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब्त विदेशी शराब बंगाल मेड है. जांच के लिए शराब को रांची भेजा जायेगा. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक देवेंद्र दास, आबकारी विभाग के एसआइ अमित कुमार गुप्ता भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें