मुसाबनी : न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत पर हुई जांच
Advertisement
संवेदक ने मानी अपनी गलती, जल्द होगा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान
मुसाबनी : न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत पर हुई जांच मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क से बांधघुटू टोला तक पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण का मामला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आनंद शेखर की जांच मुसाबनी : मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क से बांधघुटू टोला तक पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण में न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की मजदूरों की शिकायत पर गुरुवार को श्रम […]
मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क से बांधघुटू टोला तक पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण का मामला
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आनंद शेखर की जांच
मुसाबनी : मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क से बांधघुटू टोला तक पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण में न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने की मजदूरों की शिकायत पर गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आनंद शेखर ने जांच की. मजदूरों ने बीडीओ को नौ अक्तूबर को एक आवेदन देकर सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा 187 से 190 रुपये मजदूरी भुगतान करने की शिकायत कर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने की मांग की थी. बीडीओ ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को मामले की जांच आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. गुरुवार को एलइओ ने मजदूरों से पूछताछ की. मजदूरों ने कहा उन्हें संवेदक द्वारा 187 से 190 रुपये मजदूरी दी गयी.
मजदूरों ने कहा न्यूनतम मजदूरी मांगने पर संवेदक द्वारा काम से हटाने की धमकी दी जाती है. कार्य स्थल पर योजना से संबंधित सूचना पट्ट भी संवेदक द्वारा अब तक नहीं लगाया गया है. एलइओ ने मजदूरों को कहा कि वर्तमान में अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 229.68 रुपये दैनिक है. उन्होंने सभी मजदूरों से नाम सहित अब तक कितने दिन काम किये है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. श्री शेखर ने कहा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने संवेदक सुशांत मन्ना से दूरभाष पर मजदूरों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि संवेदक ने अपनी गलती मानते हुए मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान जल्द करने की बात कही है. ऐसा नहीं करने पर संवेदक पर जुर्माना लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य सुभाष सरदार, ग्राम प्रधान बचला सोरेन, पिथो मार्डी, अमित पातर, गुरुदेव महाली, शिव गिरी, प्रभाष गिरी, सुशांत कालिंदी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement