एक सप्ताह में शराब दुकानें बंद नहीं हुईं, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर दुकान में ताला जड़ देंगे : कुणाल
Advertisement
अस्पतालों में दवा की कमी सरकार बेच रही है शराब
एक सप्ताह में शराब दुकानें बंद नहीं हुईं, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर दुकान में ताला जड़ देंगे : कुणाल बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत में सोमवार को सरकारी शराब दुकान के विरोध में मुखिया रेवती नायक की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें महिलाओं ने सरकारी विदेशी शराब दुकानों का विरोध किया. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत में सोमवार को सरकारी शराब दुकान के विरोध में मुखिया रेवती नायक की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें महिलाओं ने सरकारी विदेशी शराब दुकानों का विरोध किया. मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं है, पर सरकार दारू बेच रही है. दवा जिंदगी देती है और दारू जिंदगी छीन लेती है. सरकार लोगों की जिंदगी छीनने का काम कर रही है.
उन्होंने महिलाओं को उत्साहित करते हुए कहा आप जिस ज्वलंत मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही हैं. मैं इस आंदोलन के साथ खड़ा हूं. जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा जहां-जहां सरकारी विदेशी शराब दुकान खुली है, उसके आस पास शिशु मंदिर, सीएचसी, कस्तूरबा स्कूल, प्रोजेक्ट बालिका उवि है. यह सरकार आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार राजस्व के नाम पर गांवों में जुआ अड्डा भी खोल देगी. उन्होंने कहा एक सप्ताह के अंदर अगर प्रशासन शराब दुकानों को बंद नहीं करती है, तो ग्रामीणों के साथ दुकानों में ताला जड़ देंगे. विधायक ने कहा इसका जोर-शोर से विरोध करेंगे. दुकान बंद कराकर ही मानेंगे.
महिलाओं को विधवा बना रही शराब : दास
बीकेएमयू के संस्थापक रवींद्र नाथ दास ने कहा कि सरकारी शराब दुकान के साथ अवैध महुआ शराब भट्ठियों को बंद किया जाय. शराब सेवन से महिलाएं कम उम्र में विधवा हो रही है. बैठक में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष रास बिहारी साव, कांग्रेस के तापस महापात्र ने अपने विचार रखे. बैठक में उप मुखिया जगदीश राय, वार्ड मेंबर कल्पना नायक, जलेश्वर पाल, गौरी नायक, पुष्पा मुंडा, विश्व नाथ मुर्मू, विनिता साव, रूपाली दंडपात, गीता बैठा आदि उपस्थित थे. महिलाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement