बहरागोड़ा में सत्य किंकर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
टॉस से मरांग बुरू टीम बनी विजेता
बहरागोड़ा में सत्य किंकर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाथरी फुटबॉल मैदान में यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित सत्य किंकर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार की शाम हुआ. फाइनल मैच डाकुई और मरांग बुरू फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. इसमें मरांग बुरू फुटबॉल टीम टॉस के माध्यम से विजेता […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाथरी फुटबॉल मैदान में यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित सत्य किंकर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार की शाम हुआ. फाइनल मैच डाकुई और मरांग बुरू फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. इसमें मरांग बुरू फुटबॉल टीम टॉस के माध्यम से विजेता बनी.
मुखिया मल्लिका हेंब्रम की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण हुआ. मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है. खेल से मानसिक विकास होता है. डॉ गोस्वामी ने विजयी टीम मरांग बुरू को ट्रॉफी और भेंड़ देकर पुरस्कृत किया. अन्य अतिथियों ने उप विजेता डाकुई की टीम को भेड़ा देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य उर्मीला नायक, सिपुन बासा, बाप्टु साव, अशोक कर, आफताब आलम, सुरेश सिंह, संजय नायक,
शंभु नायक उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का संचालन दुर्गा मांडी और धन्यवाद ज्ञापन भूपति नायक ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement