धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत भालकी गांव के रमातांढ़ी टोला की विधवा रांदाई बोदरा (50) और उसकी पुत्री मेजो बोदरा (16) 11 सितंबर से लापता है. रांदाई के पुत्र कान्हू बोदरा को आशंका है कि दोनों की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. कान्हू संबलपुर में मजदूरी करता है. सूचना पाकर 12 सितंबर को गांव आया. उसने अपने स्तर से दोनों की तलाश की. मगर दोनों कहीं नहीं मिली. घर के बरामदे में खून के निशान मिले हैं. घर में रखे 20 हजार रुपये भी नहीं हैं. रुपये इलाज के लिए रखे थे. अन्य सामान भी िबखरा मिला है. पुलिस भी जांच में जुटी है.
Advertisement
मां व बेटी लापता, खून के धब्बे मिले आंगन में
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत भालकी गांव के रमातांढ़ी टोला की विधवा रांदाई बोदरा (50) और उसकी पुत्री मेजो बोदरा (16) 11 सितंबर से लापता है. रांदाई के पुत्र कान्हू बोदरा को आशंका है कि दोनों की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. कान्हू संबलपुर में मजदूरी करता है. सूचना पाकर 12 […]
दोनों की तलाश की, नहीं मिली
कान्हू ने कहा कि घर आकर पूरी तहकीकात की. रिश्तेदारों व आस-पास के पहाड़ों पर भी दोनों की खोज की. मगर कोई सफलता नहीं मिली. उसने कहा कि मां व बहन रूम में नहीं, बल्कि बरामदे में सोते थे. संभवत: इसलिए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. इधर दोनों के गायब होने की सूचना मिलने के बाद एसपी अभियान प्रभात कुमार और डीएसपी अजीत कुमार विमल रामातांढ़ी टोला पहुंचे. उन्होंने कान्हू बोदरा से घटना की जानकारी ली. मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल ने दूरभाष पर बताया कि मां और बेटी गायब होने की सूचना है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
माला का टुकड़ा मिला
कान्हू बोदरा को आशंका है कि दोनों की हत्या हो गयी है. जहां खून के धब्बे मिले हैं. वहीं माला का टुकड़ा भी मिला है. उसने आशंका जतायी है कि मां की हत्या खटिया पर ही की गयी है. उसके बाद शव को घसीटा गया है. संभवत: बहन ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, तो साक्ष्य मिटाने के लिए उसे भी मार डाला गया है. इसके बाद दोनों शव को अपराधी लेते गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement