रांची से ऑनलाइन द्वारा किया जा रहा है इलाज
Advertisement
काड़ाडूबा प्रा स्वास्थ्य केंद्र में टेली मेडिसिन से इलाज
रांची से ऑनलाइन द्वारा किया जा रहा है इलाज घाटशिला : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत काड़ाडुबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब अधिक संख्या में मरीज पहुंचने लगे हैं. केंद्र में एसके झा, एएनएम सुबोधनी बेरा व टेली मेडिसिन सरिता कुमार ऑनलाइन रांची से कंप्यूटर द्वारा इलाज किया जाता है. चार सितंबर को चापड़ी गांव के अजीत […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत काड़ाडुबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब अधिक संख्या में मरीज पहुंचने लगे हैं. केंद्र में एसके झा, एएनएम सुबोधनी बेरा व टेली मेडिसिन सरिता कुमार ऑनलाइन रांची से कंप्यूटर द्वारा इलाज किया जाता है. चार सितंबर को चापड़ी गांव के अजीत गोराई की पत्नी संध्या गोराई ने नवजात को जन्म दिया. दोनों सुरक्षित हैं. चिकित्सक और टेली मेडिसिन इलाज से प्रति दिन लगभग 100 पुरुष और महिलाओं का इलाज होता है.
सबसे अहम बात है कि अभी छह बेड के अस्पताल में इलाज होता है. इस अस्पताल की सफाई के लिए स्वीपर और रक्षा के लिए नाइट गार्ड नहीं हैं. पानी का बेहतर साधन नहीं है. इस अस्पताल में एएनएम सुबोधनी बेरा 24 घंटे रहती है. इसके कारण आसपास के मरीजों को सुविधा मिलती है. नया भवन अभी तक हैंड ओवर संवेदक ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं किया है. इसके बावजूद मरीज बढ़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement