मुसाबनी : सुरदा तालाडीह की ग्रामीण विकास महिला समिति की ओर से संचालित जविप्र दुकान पर बिना चावल व केरोसिन दिए पॉश मशीन में अंगूठा लगाने का आरोप लगाकर कार्डधारियों ने विरोध किया. सूचना पाकर सीओ सह प्रभारी एमओ साधुचरण देवगम, बीस सूत्री सदस्य पोरमा बानरा, ग्राम प्रधान लखन टुडू पहुंचे. एमओ के समक्ष कार्डधारियों ने शिकायत की कि उन्हें जुलाई व अगस्त का चावल व केरोसिन तेल दिए बिना अंगूठा लगवाया जा रहा है.
वहीं कार्डधारियों को दो माह का चावल के बजाय एक माह का चावल पांच किलो काट कर दिया जा रहा है. केरोसिन तेल नहीं मिल रहा है. समिति की मालती पातर, सुगी मुर्मू, त्रिलोचन दास ने कहा उन्हें जुलाई में 52 क्विंटल के बजाय 15.60 क्विंटल चावल मिला, जिसका उठाव नहीं किया गया है. अगस्त में 38 क्विंटल चावल मिला है. इसका उठाव कर कार्डधारियों को बांट रहे हैं. जुलाई व अगस्त में कम आवंटन मिलने से चावल बांटने में परेशानी हो रही है.
एमओ ने अक्तूबर 16 से स्टॉक तथा वितरण पंजी मांगा, लेकिन समिति नहीं दे पायी. कई कार्डधारियों ने कम मात्रा में चावल देने की बात कही. श्री देवगम ने कहा बिना सामान दिए अंगूठा लगवाना और कम अनाज देना गलत है. इस जविप्र दुकान में 650 पीएच वाले व्यक्तियों व 56 अंत्योदय कार्डधारियों का राशन मिलता है. एमओ ने कहा कि अक्तूबर 16 में खाद्य सुरक्षा लागू हुआ. तब से कुछ डीलर मशीन के बजाय ऐसे वितरण किया. इससे आवंटन कम आया. सुधार जुलाई से चल रहा है. उन्होंने स्टॉक का निरीक्षण किया.