बहरागोड़ा : 14 अगस्त को दोपहर में एनएच छह पर बेला चौक पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव के 10 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से पांच सदस्य पशुपति धावड़िया के थे. तीन सदस्य जख्मी हालत में इलाजरत हैं. पांच सदस्योंं को खोने के दर्द ने पशुपति धावड़िया और उनकी पत्नी मालती धावड़िया को पत्थर बना दिया है. पांच सदस्यों को खोने के गम में डूबे पशुपति धावड़िया शवों के अंतिम संस्कार में आने की हिम्मत जुटा नहीं सके.
Advertisement
एक पल में परिवार के पांच सदस्य को खो दिया पशुपति धावड़िया ने
बहरागोड़ा : 14 अगस्त को दोपहर में एनएच छह पर बेला चौक पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव के 10 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से पांच सदस्य पशुपति धावड़िया के थे. तीन सदस्य जख्मी हालत में इलाजरत हैं. पांच सदस्योंं को खोने के दर्द ने पशुपति धावड़िया और […]
पशुपति धावड़िया बताते हैं कि पश्चिम बंगाल के रामेश्वर मंदिर में सोमवारी का जलाभिषेक करने परिवार के सदस्य गये थे. मगर भगवान ने कैसी सजा दी. उन्होंने कहा कि बड़ा पुत्र निवारण धावड़िया (40), उसकी पत्नी मीरा धावड़िया (32), उसका पुत्र निर्मल धावड़िया (16), छोटा पुत्र अरुण धावड़िया (32) तव उसके पुत्र मेघनाथ धावड़िया (10) की मौत हो गयी. निर्मल धावड़िया बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल में नौंवे वर्ग में पढ़ता था. उन्होंने बताया कि बड़े पुत्र का पुत्र साधन धावड़िया, छोटे पुत्र की बेटी सोनाली धावड़िया तथा छोटे पुत्र की पत्नी झरना धावड़िया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्होंने कहा कि मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement