सुरदा खदान. यूनियन के प्रतिनिधि धनबाद में डिप्टी सीएलसी से मिले
Advertisement
बकाया वेतन भुगतान का आदेश
सुरदा खदान. यूनियन के प्रतिनिधि धनबाद में डिप्टी सीएलसी से मिले एचसीएल मजदूरों के समक्ष व्याप्त समस्या का जिक्र किया डिप्टी सीएलसी ने मामले को गंभीरता से लिया मुसाबनी : झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान के नेतृत्व यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डिप्टी सीएलसी से धनबाद कार्यालय में […]
एचसीएल
मजदूरों के समक्ष व्याप्त समस्या का जिक्र किया
डिप्टी सीएलसी ने मामले को गंभीरता से लिया
मुसाबनी : झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान के नेतृत्व यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डिप्टी सीएलसी से धनबाद कार्यालय में मिलकर
ज्ञापन सौंपा. यूनियन ने उप मुख्य श्रमायुक्त एके सामंत राय से आइआरएल के भाग जाने के बाद मजदूरों का मई का वेतन मुख्य नियोक्ता एचसीएल की ओर से अब तक नहीं दिए जाने की बात कही. ज्ञापन में एएलसी चाईबासा को 15 जून 17 को भी आवेदन देने की बात कही गयी.
एएलसी ने एचसीएल को मजदूरों का वेतन भुगतान का आदेश दिया था, लेकिन बकाया वेतन भुगतान नहीं किया. डिप्टी सीएलसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दूरभाष पर एचसीएल के डीजीएम केपी विशोई से पूछताछ की. जल्द मई का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया. श्री विशोई ने मुख्यालय से वेतन भुगतान नहीं मिलने की जानकारी दी.
7 दिनों में वेतन भुगतान नहीं होने पर लिखित मांगा
डिप्टी सीएलसी ने एचसीएल को सीएमडी व जीएम को पत्र लिख कर सात दिनों में वेतन भुगतान नहीं होने के कारणों को लिखित रूप से देने का निर्देश दिया अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. यूनियन की पहल पर उप मुख्य श्रमायुक्त के निर्देश के बाद मजदूरों को मई का बकाया वेतन जल्द मिलने की उम्मीद है. प्रतिनिधि मंडल में संजय मोहंती, तपन पंडा, गुरूदास मुर्मू, देव कुमार, अजय पांडेय, शिव शंकर गुहा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement