बोड़ाम : थाना प्रभारी के रवैये से नाराज प्रमुख-उपप्रमुख समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार
Advertisement
हंगामा के बीच शांति समिति के जलन बने अध्यक्ष
बोड़ाम : थाना प्रभारी के रवैये से नाराज प्रमुख-उपप्रमुख समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार पटमदा : हंगामे के बीच बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति की अनुपस्थिति में शुक्रवार को बोड़ाम थाना शांति समिति के अध्यक्ष का चयन किया गया. इस दौरान प्रमुख मेनका किस्कू, उपप्रमुख अनिल प्रमाणिक समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व विभिन्न पार्टियों के […]
पटमदा : हंगामे के बीच बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति की अनुपस्थिति में शुक्रवार को बोड़ाम थाना शांति समिति के अध्यक्ष का चयन किया गया. इस दौरान प्रमुख मेनका किस्कू, उपप्रमुख अनिल प्रमाणिक समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता थाना प्रभारी विक्रांत कुमार की बातों से नाराज हो चुनाव से पूर्व ही उठ कर चले गये. बाकी बचे लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष जलन मांडी को शांति समिति के अध्यक्ष चूना गया. जबकि किशन लाल महतो, वनमाली बनर्जी व धीरेन राम को केंद्रीय कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया. मौके पर नवचयनित अध्यक्ष जलन मांडी ने कहा कि 25 दिसंबर-09 से नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन जारी है. ग्रामीणों के साथ मिल कर कर्इ नक्सली समर्थकों को कानून के हवाले गया.
शांति समिति का चुनाव मनमाने तरीके से हुआ : उपप्रमुख : बोड़ाम उपप्रमुख अनिल प्रमाणिक ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा कुछ लोगों के साथ मिल कर मनमाने तरीके से शांति समिति का चुनाव कराया गया, गलत है. बैठक में थाना प्रभारी ने उनकी उपेक्षा की. इस कारण पोखरिया के पंसस (पोखरिया) देव्यानी दास, आशा महतो बोड़ाम, काशीनाथ महतो माधवपुर, चैतन सिंह गौरडीह, लायलम मुखिया प्रतिनिधि देवेन सिंह समेत दर्जनों लोग नाराज होकर बैठक से चले गये.
लोकतांत्रिक तरीके से हो चुनाव : बीडीअो
देर शाम बोड़ाम थाना पहुंचे बीडीअो सुनील प्रजापति ने कहा कि शांति समिति का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए. जल्दबाजी व हो-हंगामे के बीच हुए चुनाव को रद्द कर दो-तीन दिनों में लोकतांत्रिक तरीके फिर से चुनाव हो. श्री प्रजापति ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रमुख व उपप्रमुख समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दलगत भावना से ऊपर उठ कर चुनाव कराने की जरूरत है.
थाना प्रभारी भेदभावपूर्ण रवैया छोड़ें : प्रमुख
बोड़ाम प्रमुख मेनका किस्कू ने कहा कि बोड़ाम थाना प्रभारी भेदभावपूर्ण रवैया छोड़ें, नहीं तो उनके खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा. श्रीमती किस्कू ने कहा कि थाना प्रभारी ने खुद सूचना देकर हम लोगों को बैठक में बुलाया था. सामने के चेयर में बैठने के बाद थाना प्रभारी कहते है कि यह जगह प्रुमख-उपप्रमुख के बैठने की जगह नहीं है. जो चुनाव जीतेगा और अध्यक्ष बनेगा वही आगे बैठेगा. पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो के कार्यकाल में जो सूची तैयार है, उसी सूची के आधार पर चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement