घाटशिला : झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने उत्क्रमित अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को कहा कि रघुवर सरकार शराब की बिक्री बढ़ाने पर दिमाग लगा रही है. जबकि जनता को जीवन रक्षक दवा और समुचित इलाज कैसे हो, इसपर ध्यान नहीं है. दामपाड़ा के हुलुंग में बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब की फैक्टरी खुली थी. इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. जिला से आबकारी विभाग की टीम ने हुलुंग में छापामारी की.
Advertisement
शराब बिक्री प्राथमिकता, स्वास्थ्य सेवा गौण : सोरेन
घाटशिला : झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने उत्क्रमित अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को कहा कि रघुवर सरकार शराब की बिक्री बढ़ाने पर दिमाग लगा रही है. जबकि जनता को जीवन रक्षक दवा और समुचित इलाज कैसे हो, इसपर ध्यान नहीं है. दामपाड़ा के हुलुंग में बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब की फैक्टरी खुली थी. […]
नकली शराब फैक्टरी के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन
इतने दिनों से यहां नकली शराब बन रही थी. स्थानीय पुलिस चुप थी. आबकारी विभाग ने मिनी फैक्टरी का उदभेदन कर दिया है. इस मामले में जो संलिप्त हैं, वे अबतक पकड़े नहीं गये हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में झामुमो चुप नहीं बैठेगा. एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो जोरदार आंदोलन होगा. इसके तहत अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
अनुमंडल अस्पताल के नये भवन में आज तक चिकित्सा व्यवस्था बहाल नहीं हुई. चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. इस पर सरकार का ध्यान नहीं है.
सड़क दुर्घटना में घायल सफीना ने दम तोड़ा
उन्होंने फूलपाल के ग्रामीणों से बीते 6 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल फूलपाल की सफीना खातून की मौत मामले की जानकारी ली. रफीक आलम ने बताया कि सफीना का बड़ा भाई शेर अली ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. सफीना का इलाज टीएमएच में हो रहा था. उसे कटक ले जाने के लिए गांव लाया गया था. उसे वेंटीलेशन पर रखा गया था. सफीना ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इस मौके पर फारूख सिद्दकी, जगदीश भकत, काजल डॉन, डोमन चंद्र माझी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement