शहरी इलाकों में खुली रही दुकानें, ग्रामीण इलाके प्रभावित रहे, एनएच 33 सुनसान
घाटशिला : माओवादियों द्वारा गुरुवार को आहूत बंद का घाटशिला अनुमंडल में मिला जुला असर देखा गया. घाटशिला शहरी इलाके में दुकान खुले रहे. बंद का खास प्रभाव नहीं पड़ा, परंतु ग्रामीण इलाका बंद से प्रभावित रहा. दामपाड़ा क्षेत्र में दुकानें बंद रही. वाहनों का परिचालन ठप रहा. एनएच 33 पर यात्री वाहन नहीं चले. निजी व सरकारी स्कूल बंद रहे.
गालूडीह में बंद असरदार
गालूडीह थाना क्षेत्र में नक्सली बंद असरदार रहा. बाजार-दुकान सुबह से स्वत: बंद रहे. बैंक, डाक घर और निजी स्कूल भी बंद रहे. सरकारी स्कूल भी बंद से प्रभावित रहा. एनएच 33 पर यात्री वाहन नहीं चले. गालूडीह से बांदवान तक भी वाहन नहीं चले. इससे यात्री परेशान रहे. बंद के कारण दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस गस्त करती रही. केशरपुर, नरसिंहपुर, जोड़सा आदि जगहों पर दुकानें बंद रही.