डुमरिया : डुमरिया के बेगनाडीह और बारुघुटु गांव की महिला समिति की सदस्यों ने बुधवार की दोपहर शराब बंदी रैली निकाली. इसका नेतृत्व महिला समिति की अध्यक्ष अनिता गोप ने की. महिलाओं ने बेगनाडीह, मंदा, बारुघुटु और बारेडीह गांव में शराब बंदी के लिए प्रदर्शन किया. महिलाएं हाथों में हस्त लिखित तख्तियां ली हुई थी. महिलाएं शराब भट्ठी संचालक मुर्दाबाद, अड्डाबाजी बंद करो, शराब बंदी अभियान जिंदाबाद, गली-गली में नारा है गांवों में शराब बेचना मना है आदि नारे लगा रही थी.
Advertisement
महिलाओं ने चेताया, शराब बेचने वालों से लेंगे “10 हजार जुर्माना
डुमरिया : डुमरिया के बेगनाडीह और बारुघुटु गांव की महिला समिति की सदस्यों ने बुधवार की दोपहर शराब बंदी रैली निकाली. इसका नेतृत्व महिला समिति की अध्यक्ष अनिता गोप ने की. महिलाओं ने बेगनाडीह, मंदा, बारुघुटु और बारेडीह गांव में शराब बंदी के लिए प्रदर्शन किया. महिलाएं हाथों में हस्त लिखित तख्तियां ली हुई थी. […]
रैली के माध्यम से महिलाओं अवैध शराब भट्ठी संचालकों को चेताया. महिलाओं ने कहा कि शराब बेचते पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. अनिता गोप ने कहा कि शराब के कारण रोज कहीं ना कहीं झगड़े होते हैं. इसलिए महिलाओं ने अभियान चलाने का फैसला किया. रैली में अंजना मुंडा, सुलोचना मुंडा, रिया रोप, हरिता मुंडा, सोनामनी मुंडा, रीता मुंडा, सुलोचना गोप, सरस्वती गोप, माधुरी गोप, मेथिला गोप, पद्मा गोप, बाल्मिकी गोप, जलेश्वरी माझी, धानी मांडी, पार्वती गोप समेत मां दुर्गा महिला समिति, मां विष्णुप्रिया महिला समिति, शिव आजीविका महिला सखी मंडल, मां लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल की सदस्य शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement