चाकुलिया: कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगा मेला
Advertisement
पूजा के बाद झमाझम बारिश
चाकुलिया: कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगा मेला रिमझिम वर्षा के बीच तीन राज्यों के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की पूजा चाकुलिया : चाकुलिया की चालुनिया पंचायत के जयनगर से सटे कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा के लिए शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. रिमझिम वर्षा के बीच तीन राज्य […]
रिमझिम वर्षा के बीच तीन राज्यों के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की पूजा
चाकुलिया : चाकुलिया की चालुनिया पंचायत के जयनगर से सटे कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा के लिए शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. रिमझिम वर्षा के बीच तीन राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कान्हाईश्वर बाबा की पूजा की और खुशहाली व अच्छी वर्षा की कामना की. चाकुलिया के 14 मौजा के ग्रामीणों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा की. परंपरा के मुताबिक जम कर बारिश भी हुई. इससे श्रद्धालु हर्षित हुए. विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो नेता लालटु महतो, भाजपा नेता समीर महंती, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो पहुंचे और पूजा अर्चना की. ग्राम प्रधान के घर से पूजा की हुई शुरुआत :
परंपरा के मुताबिक पहाड़ पूजा की शुरुआत जयनगर गांव के ग्राम प्रधान सोमाय मांडी के घर पर पूजा कर की गयी. वहां से गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण कान्हाईश्वर पहाड़ की चोटी पर पहुंचे और भगवान शिव और माता गौरी की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी वर्षा की कामना की.
विधायक ने की पूजा : विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहाड़ पहुंचे और पूजा अर्चना की. भाजपा नेता समीर महंती ने भी पूजा की. मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, झामुमो नेता आदित्य प्रधान, गोपन परिहारी, साहेब राम मांडी समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
पहाड़ के नीचे लगा था मेला :पूजा के दौरान पहाड़ के नीचे मेला लगा था. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजायी गयी थीं. मेले में साल पत्तों से बनी टोपी, कटहल लोग खरीदते दिखे. श्रद्धालुओं ने कटहल से पूजा कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. सभी माथे पर कटहल लेकर अपने अपने घर लौटे. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सोमाय मांडी, ग्राम प्रधान वैधनाथ हांसदा, कुशल मांडी, राम मांडी, बाबूलाल मांडी, अजीत महतो, रवींद्र ग्वाला, कैलाश बेरा, अमूल्य दियासी, गोराचांद बास्के, प्रफुल्ल ग्वाला, दशरथ मांडी, सीता राम मांडी आदि ने अहम भूमिका निभायी. पुजारी सहदेव नायक ने पूजा की. पूजा के मद्देनजर थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे.
बड़ाघाट में मेला आज :परंपरा के मुताबिक कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा के दूसरे दिन दो जुलाई को इसी पंचायत के बड़ाघाट में मेला आयोजित होगा. मेला में अपार भीड़ उमड़ेगी.
गोटाशिला पहाड़ पूजा चार को :माटियाबांधी पंचायत के घाघरा गांव से सटे गोटाशिला पहाड़ पूजा चार जुलाई को होगी. पूजा कमेटी द्वारा पूजा की तैयारी की जा रही है. यहां भी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement