मुसाबनी : सुरदा फेज टू का ग्लोबल टेंडर लेने वाली श्रीराम इपीसी कंपनी के प्रबंधन ने डीएस घोष को डीजीएम माइंस नियुक्त किया है. श्री घोष एचसीएल के सुरदा खदान में बतौर माइंस मैनेजर कार्य कर चुके हैं. सेवानिवृत्त के बाद श्रीराम इपीसी व आइआरएल कंपनी में सेवा दे चुके हैं. डीएस घोष मजदूरों के बीच लोकप्रिय अधिकारी के साथ खनन विशेषज्ञ हैं.
श्री घोष के समक्ष सुरदा फेज टू के साथ सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट फिर से चलाने की चुनौती है.श्री घोष ने कहा कि सुरदा फेज टू में जल्द काम शुरू कर शॉफ्ट सिंकिग व माइनिंग डेवपलमेंट का कार्य तेजी से किया जायेगा. उन्होंने कहा सुरदा फेज टू के सभी कर्मचारियों का मई का बकाया वेतन बढ़ोतरी के साथ श्रीराम इपीसी जल्द भुगतान करेगा. सुरदा खदान के 11 वें लेबल में पानी भर गया है. खदान से पानी निकासी शुरू की जायेगी. खराब पड़े क्रशर प्लांट व मिल की मरम्मत कर ओर पिसाई का काम शुरू किया जायेगा.